करवाचौथ के दिन पलवाला निवासी सेना के जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, जम्मू-कश्मीर में जैक रायफल में तैनात था जवान सुमित कुमार, चार साल पहले हुई थी शादी, आज होगा अंतिम संस्कार
शाहपुर – नितिश पठानियां
करवा चौथ के दिन हिमाचल के कांगड़ा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। शाहपुर उपमंडल के दुरगेला क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम सड़क हादसे में भारतीय सेना के जवान सुमित सिंह की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक बाइक का टायर फिसलने के कारण सुमित सड़क पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दरगेला में पेश आया। मृतक जवान सुमित सिंह दो दिन पहले ही करवा चौथ के अवसर पर छुट्टियों पर अपने घर आए थे। शुक्रवार को शाम के समय वे अपनी पत्नी को घर पर सामान देकर मार्केट की ओर निकले थे, शाम को वे अपनी बाइक पर गांव से घर लौट रहे थे कि दरगेला स्कूल के समीप अचानक बाइक फिसल गई, जिससे वे सड़क पर जोरदार तरीके से गिर पड़े।
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायल जवान को तुरंत सिविल अस्पताल शाहपुर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। जवान की पहचान सुमित कुमार (30) पुत्र उत्तम चंद निवासी पलवाला के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार सुमित कुमार जम्मू-कश्मीर में जैक रायफल रेजिमेंट में तैनात थे। वे दो दिन पहले करवाचौथ पर्व के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे। सुमित सिंह वर्ष 2018 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे। वह 13 जम्मू और कश्मीर राइफल्स के जवान थे, और फिलहाल 3 आरआर यूनिट में तैनात थे।
सेना में भर्ती होने से पहले ही सुमित का झुकाव खेल-कूद की ओर रहा था। स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही उन्हें स्पोर्ट्स का विशेष शौक था, और वे स्पोर्ट्स कोटे के ज़रिए भारतीय सेना में शामिल हुए थे। सुमित सिंह ने चार साल पहले विवाह किया था। यह उनकी शादी के बाद पहली बार था जब वे त्योहारी सीजन में छुट्टियां मनाने घर आए थे।
मृतक जवान की चार साल पहले शादी हुई थी और परिवार में माता-पिता व पत्नी हैं। करवाचौथ जैसे शुभ अवसर पर जवान की इस आकस्मिक मौत ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। परिवार के मुताबिक, सुमित बेहद मिलनसार और सरल स्वभाव के थे और समाज में सभी से आत्मीयता के साथ पेश आते थे।
एसएचओ शाहपुर करतार सिंह ठाकुर के बोल
थाना शाहपुर के एसएचओ करतार सिंह ठाकुर ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। शव को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल धर्मशाला भेजा गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।