अस्पताल में क्रस्ना लैब का खुला केंद्र, सुबह 11 बजे के बाद सैंपल भरे जाएंगे, उसी दिन या अगले दिन मिलेगी रिपोर्ट
शाहपुर – नितिश पठानियां
सिविल अस्पताल शाहपुर में क्रस्ना लैब का केंद्र खुल गया है। अब से अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों के 110 प्रकार के मुफ्त टेस्ट की सुविधा मिलेगी। अब तक इन टेस्ट को करवाने के लिए मरीजों को टांडा अस्पताल जाना पड़ता था या निजी लैब में महंगी कीमतें चुकानी पड़ती थीं।
वहीं, अब अस्पताल में ही मरीजों को बिना परेशान हुए टेस्ट की सुविधा मिल सकेगी। शाहपुर अस्पताल जिला चंबा और कांगड़ा के तीन विधानसभा क्षेत्रों भटियात, शाहपुर और ज्वाली की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाता है।
बीएमओ विक्रम कटोच ने बताया कि यहां पर एक हफ्ते से सैंपल क्लेक्शन सेंटर खोला गया है। क्रस्ना लैब एक महीने में पूरी तरह से स्थापित कर दी जाएगी। 110 प्रकार के टेस्ट यहां पर होंगे। यहां पर दोपहर 11 बजे के बाद सैंपल लिए जाएंगे और रिपोर्ट या तो उसी दिन मिल जाएगी या फिर अगले दिन मिलेगी।
इसके अलावा सैंपल की रिपोर्ट ऑनलाइन फोन पर भी देने की सुविधा मिलेगी। ब्लॉक शाहपुर के अन्य सीएचसी और पीएचसी सेंटर में भी सैंपल क्लेक्शन सेंटर खोले जाएंगे, जिनके टेस्ट शाहपुर में ही होंगे।
विधायक केवल सिंह पठानिया के बोल
शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का नारा लेकर आई कांग्रेस सरकार का लक्ष्य ही व्यवस्था को परिवर्तित करना है। सरकार की ओर से जल्द ही अतिरिक्त फंड मुहैया करवाकर यहां स्थायी लैब बनाई जाएगी, ताकि मरीजों को प्राइवेट अस्पताल या मेडिकल कॉलेज टांडा नहीं जाना पड़े।