शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ गैंग की सरगना गिरफ्तार

--Advertisement--

हिमखबर डेस्क

देश में इन दिनों शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश के कई राज्यों में इन लुटेरी दुल्हनों की गैंग सक्रिय हैं। यह महिलाएं पहले युवक से शादी कर लेती हैं और फिर शादी के कुछ दिन बाद मौका पाकर घर से गहने और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो जाती है।

हिमाचल प्रदेश में भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब मध्य प्रदेश के उज्जैन में भी शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली इन लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश हुआ है। उज्जैन जिला पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली लुटेरी महिला गैंग की पांच हजार रुपए इनामी सरगना को आज जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया है।

भाटपचलाना थाना पुलिस सूत्रों ने बताया कि खरसोदकलां निवासी रतनलाल सेन ने 22 अगस्त 2025 को उसके पुत्र जितेन सेन के विवाह के लिए विष्णु बाई धाकड़ द्वारा नागदा निवासी लड़की दिखाकर विवाह तय कराया। उसकी एवज मैं गैंग की विष्णु बाई उसका पति रामचंद्र, पूजा उसका पति विनोद, आशा बाई तथा जस्सू ने मिलकर षडयंत्र पूर्वक डेढ़ लाख रुपए धोखाधड़ी कर उससे ले लिए।

पुलिस ने रतनलाल सेन की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया। पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी रामचन्द्र, जस्सु, विष्णुबाई, एवं पूजा उर्फ नेहा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 40 हजार रुपये जप्त किए गए। शेष राशि फरार आरोपियों आशाबाई एवं विनोद के पास होना पाया गया।

बता दे कि पुलिस ने घटना के बाद से फरार मुख्य सरगना आशाबाई पर पांच हजार रूपए इनाम घोषित किया था, जिसे आज साइबर तकनीक के माध्यम से गिरफ्तार कर लिया गया।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related