किहार/चम्बा,भूषण गुरुंग
हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है, जिला के पुलिस थाना किहार में मामला दर्ज किया गया है।इस संबंध में आज किहार थाना में युवती ने मामला दर्ज करवाया है पुलिस द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक आरोपी लेखराज पुत्र दीवान चंद निवासी गांव सवाई डाकघर सिंदौट तहसील चुराह ने युवती के साथ शादी करने का वादा किया था लेकिन आरोपी ने युवती को अपने जाल में फंसा कर उसको 2 मार्च को भगा कर ले गया जहां पर उसने चम्बा के निजी होटल में युवती के साथ 12 मार्च तक दुष्कर्म किया।
शिकायतकर्ता ने कहा कि लेखराज खुद को अविवाहित बताता रहा लेकिन वास्तव में उसकी दो शादियां हो चुकी है पहली पत्नी का देहांत होने के बाद उसने दूसरी शादी की हुई है और उसके चार बच्चे हैं. आरोपी ने कई बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए हैं। इस संबंध में पुलिस ने कीहार थाना में आरोपी के खिलाफ धारा 363 व 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
आरोपी की तलाश शुरू कर दी है हालांकि पुलिस टीम ने आरोपी के घर में भी छापेमारी की लेकिन पुलिस को वहां सफलता नहीं मिली, उसके बाद पुलिस ने आरोपी के रिश्तेदारों के घरों में तलाश शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी चंबा अरुण कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है उन्होंने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।