घोर कलयुग आ गया है, लोग मंदिरों को भी नहीं छोड़ रहे हैं, मंगली पंचायत के जालू गांव में पेश आई घटना,
शिकायतकर्ता ने डीसी को ज्ञापन सौंप मांगी कार्रवाई
चम्बा – भूषण गुरुंग
विकास खंड तीसा के तहत आती मंगली पंचायत के गांव जालू में शरारतीतत्व ने मंदिर में तोड़फोड़ कर मंदिर का सामान यहां-वहां फेंक दिया। मंदिर में तोड़फोड़ और सामान फेंकने की सूचना मिलने के बाद पंचायत प्रधान ने भी घटनास्थल का दौरा किया।
पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत उपायुक्त से भी की है। पीड़ित ने शरारतीतत्व के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग उठाई है। पीड़ित महारथ सिंह गांव जालू ने बताया कि उनके मकान के साथ लगती जमीन पर माता बनखंडी का मंदिर है।
उन्होंने कुलघोट निवासी एक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने मंदिर में तोड़फोड़ की है। इतने पर भी उसका मन न भरने पर उसने मंदिर का सामान भी यहां-वहां फेंक दिया है। इसके बारे में पंचायत प्रधान को भी सूचना दी गई।
प्रधान ने मौके पर पहुंच कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। उन्होंने उपायुक्त से मंदिर में तोड़फोड़ कर सामान को यहां-वहां फेंकने वाले पर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
पंचायत प्रधान हुमदेई के बोल
पंचायत प्रधान हुमदेई ने बताया कि उन्हें मंदिर में तोड़फोड़ कर सामान फेंकने की सूचना मिली। इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है।