मंडी, नरेश कुमार
मंडी जिला में हुड़दंग मचाते कुछ युवाओं का एक वीडियो जिला में तेजी के साथ वायरल हो रहा है।जिसको लेकर एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने जांच के आदेश दिए हैं।वायरल वीडियो मंडी शहर के महामृत्युंजय चौक का बताया जा रहा हैं।
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जाएगी और हुड़दंग मचाने वाले युवाओं पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि वीडियो रात के समय का हैं और रात्रि गस्त में उस दौरान कौन पुलिस के कर्मचारी वहाँ तैनात थे इसके भी जांच के आदेश एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने दे दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अगर गस्त पर तैनात जवानों की भी इसमें ड्यूटी में कोताई बरती गई तो उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।