कांगड़ा- राजीव जसवाल
करोना महामारी के चलते जिला कांगड़ा में करोना के मामले बढ़ने के कारण प्रसिद्ध शक्तिपीठ बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में श्रद्धालुओं की आमद काफी कम हुई है। करोना के समय से पहले जहां सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं के जत्थे लाइनों में देखे जाते थे वहीं आज दुकानदार व पुजारी वर्ग श्रद्धालुओं के आने का इंतजार करते देखे जा सकते हैं।
आज बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में दिनभर श्रद्धालुओं की मौजूदगी लगभग ना के बराबर रही। गौरतलब है कि कांगड़ा जिला में 10 जनवरी के बाद से ही रोजाना 200 से अधिक करोना के मामले आ रहे हैं जिस कारण श्रद्धालु भी बाजारो में घूमने व मंदिरों की ओर आने से परहेज कर रहे हैं।