नूरपुर- देवांश राजपूत
आज दिनांक 12 -02-2022 शनिवार के दिन राजकीय महाविद्यालय नूरपुर के हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ (एसजीसीटी) के प्रतिनिधिमंडल ने माननीय वन एवं युवा सेवायें एवं खेल मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार एवं विधायक नूरपुर क्षेत्र राकेश पठानियां से मुलाकात की।
इस दौरान महाविद्यालय के प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मंत्री महोदय जी को महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में सातवें वेतन आयोग को जल्द लागू करवाने संबंधी विचार विमर्श किया। इस विचार विमर्श के दौरान माननीय मंत्री महोदय जी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा जो भी बात संज्ञान में लाई गई है। उसे प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और इसे कैबिनेट में लाने का पुरजोर प्रयास करेंगे।
माननीय मंत्री महोदय ने प्रतिनिधि मंडल को यह भी आश्वासन दिया कि अगर प्रतिनिधिमंडल माननीय मुख्यमंत्री से मिलना चाहता है तो वह उनसे उनकी मुलाकात भी करवा देंगे।
इस मौके पर हिमाचल प्रदेश राजकीय महाविद्यालय प्राध्यापक संघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय कुमार जसरोटिया ने माननीय मंत्री जी का आभार प्रकट किया है कि उन्होंने ना सिर्फ हमारी बात को ध्यान पूर्वक सुना वल्कि उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का वादा किया।
इस मौके पर स्थानीय इकाई के प्रधान डॉ, पी एल भाटिया, डॉ. दिनेश कुमार शर्मा, प्रोफेसर अंजना गौतम, प्रोफेसर अल्का, डॉ. अनिल कुमार, प्रोफेसर रविंद्र डोगरा, प्रोफेसर मनजीत कुमार, प्रोफेसर यजुवेंदर गिरी, प्रोफेसर मुकेश व लोकल यूनिट के सभी सदस्य मौजूद रहे।