एएसपी ऊना, एएसपी सिरमौर ओर अलग अलग जगह दे चुके हैं सेवाएं, होम गार्ड बटालियन चम्बा से तबादला कर सरकार ने एसपी बद्दी का सौंपा अतिरिक्त कार्यभार
बद्दी/सोलन – रजनीश ठाकुर
वीरवार को एसपी ईल्मा अफरोज के छुट्टी जाने के चलते खाली पड़े पुलिस जिला बद्दी को नया कप्तान मिल गया। दोपहर बाद एसपी कार्यालय पहुंचे जिला पुलिस कप्तान को सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एएसपी अशोक वर्मा ने एसपी विनोद धीमान का स्वागत किया व एसपी कार्यालय में तैनात स्टाफ से परिचय करवाया।
विनोद धीमान बद्दी से पहले होम गार्ड बटालियन चंबा में तैनात थे, वहीं बतौर एएसपी ऊना व सिरमौर समेत अन्य जिलों में सेवाएं दे चुके हैं। कार्यभार संभालने के उपरांत एसपी बद्दी विनोद धीमान ने कहा के सभी थाना प्रभारियों से बैठक के बाद आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। बीबीएन में नशा माफिया, खनन माफिया, साइबर क्राइम व अपराध पर सख्ती से नुकेल कसी जाएगी।
एसपी विनोद धीमान ने कहा के जिला पुलिस जनता के लिए 24 घन्टे उपलब्ध है ओर जनता को मित्रव्रत पुलिस सेवाएं प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा के जनता के सहयोग से ही अपराध पर नुकेल कसी जाएगी और जिला को क्राइम फ्री किया जाएगा।