राजा का तालाब – अनिल शर्मा
विधिक मापतोल विभाग राजा का तालाब में 19 से 22 नवंबर तक तराजुओं के सत्यापन हेतू चार दिवसीय शिविर का आयोजन करेगा।इस दौरान गनोह, सुखार, चरूड़ी, राजा का तालाब, हरनोटा, नकोदर, तिहाल, ढसोली, पंजासरा, गारन, तलाड़ा वृत व आस पास के उपभोक्ता अपने इलेक्ट्रॉनिक्स व मैकेनिकल तराजुओं को उपरोक्त तिथि पर राजा का तालाब में मोहर लगाकर प्रमाणपत्र प्राप्त कर लें।
उक्त जानकारी देते हुए विधिक मापतोल अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि चार दिन के शिविर में सभी उपरोक्त स्थानों से संबंधित उपभोक्ताओं के इलेक्ट्रॉनिक्स व मैकेनिकल तराजुओं का निरीक्षण करके सत्यापन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान अपने इलेक्ट्रॉनिक्स या मैकेनिकल तराजुओं का सत्यापन समयनुसार करवा लें।
उन्होंने बताया कि ऐसे में फिर भी कोई दुकानदार आनाकानी करके अपने तराजुओं को सत्यापित नहीं करवाता है। तो आने वाले समय में दुकानों पर रखे तराजुओं का औचक निरीक्षण किया जायेगा।इस दौरान किसी दुकानदार के तराजू का सत्यापन किया नहीं मिलता है। तो उस दुकानदार से जुर्माने के तौर पर राशि वसूली जायेगी।