पठानकोट, भुपिंद्र सिंह राजू
देश में बढ़ रही कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए आज पठानकोट के हल्का भोआ में गाँव जसवाली के पास विधायक जोगिंदर पाल ने अपनी जेब से पैसे खर्च कर एक कोविड केयर सेंटर खोला, जिसका उदघाटन करने के लिए डी, सी संयम अग्रवाल पहुंचे इस मौके पर उनके साथ सरकारी अस्पताल के सिविल सर्जन ओर भी उच्च अधिकारी मजूद थे।
डी. सी. पठानकोट ने कहा कि कोरोना महामारी इस समय काफ़ी फैली हुई है और इसके लिए लोगों को कोई इलाज में कमी ना आए उसी को ध्यान में रखते हुए ऐसे निर्णय सरकार की ओर से भी किए जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि भोआ के विधायक ने भी इसमें एक अच्छा कदम उठाया है इससे गांवो के लोगों को भी कोई दिक्कत नहीं आएगी और अगर किसी को लगता है कि उन्हें ऐसी कोई कोरोना जैसी बीमारी लग रही है तो वह यहां आकर अपना इलाज करवा सकेंगे।
उधर विधायक जोगिंदर पाल ने कहा कि उन्होंने देखा है कि हालात इस समय बहुत बुरे चल रहे हैं और कोरोना को लेकर काफी दिक्कत भी आ रही है इसीलिए उन्होंने भी यह सोचा कि इस समय अगर किसी की मदद करने का सबसे बढ़िया तरीका है।
तो वह यही है कि व अपने हल्के में एक कोविड केयर सेंटर बनाए जो आज उन्होंने बना दिया है जिसमे किसी भी व्यक्ति को अगर कोरोना जैसी कोई बीमारी होती है तो उसका यहां इलाज किया जा सके.