जवाली माधवी पंडित
ज्वाली उपमंडल की ग्राम पंचायत लुधियाड़ के नगराेटू गांव की नन्हीं सी वेटी के दिल में छेद है।।
गरीब मां बाप आखिर गरीबी के मारे कहां इलाज करवाते लेकिन दिल की सुनने वाला हाे तो दिल का इलाज भी संभव है।
जी हां बच्ची के मां बाप ने बच्ची के दिल के इलाज के लिए बीडीसी सदस्य शिंपुं जरयाल से गुहार लगाई ।
शिंपु जरयाल ने बेटी के दिल के इलाज के लिए जवाली के विधायक अर्जुन सिंह गुहार लगाई थी ।
विधायक अर्जुन सिंह ने बीडीसी सदस्य और गरीब परिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलाया ।
गरीब परिवारों के लिए हर समय दिल से मदद करने वाले मुख्यमंत्री जी ने उक्त मांग को पूरा करके 1 लाख रुपए बेटी के इलाज के लिए स्वीकृत किए ।
विधायक अर्जुन सिंह व बीडीसी सदस्य शिंपुं जरयाल, ने बच्ची के घर में पहुंचकर उक्त बच्ची के मां बाप को एक लाख का चैक सौंपा तो बच्ची के परिजनों के चेहरे पर खुशी की लकीर थी कि दिल से सुनने वाला कोई तो है जिससे आज बच्ची के दिल के छेद का इलाज हो सकेगा।