हिमखबर संवाददाता फतेहपुर – गुरमुख सिंह
आम आदमी पार्टी से संबंध रखने वाले नौजवान जसवन्त सिंह ने विधायक फतेहपुर को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहां की पिछले पांच साल में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास ना के मात्र हुआ है।ना कहीं पक्की सड़क है ,जहां सड़क है ,वहां पर भारी मात्रा में खड़े हैं । जिस कारण किसानों को परेशानी हो रही है ।
बात करे विधुत विभाग की तो अब जैसे ही गर्मियों का का मौसम शुरु हो गया है । बिजली आंख मेंचोली का खेल शुरु कर देती है । हालांकि गेहूं को अंतिम चरण में पानी देना अत्यावश्यक रहता है। जिसमें गेहूं की फसल के दाने मौटे हो जाते हैं। जिसमें किसानों को काफी लाभ मिलता है।
लेकिन बिजली की आपूर्ति न होने के कारण बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है बिजली ना होने पर फसलों को पानी नहीं मिलता जिस वजह से फसल जल्दी सूख जाती है ।और किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।।
दूसरी तरफ देखे तो पिछले लम्बे समय से मंड एरिया में क्रेशर उद्योग स्थापित होने के कारण यह दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । सरकार व विभाग बिजली की आपूर्ति को पूरा करने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठा रहा।
एक तरफ तो भारत के संविधान में किसान के नाम के नारे घूमते हैं और दूसरी तरफ किसान को तंग परेशान किया जा रहा है । सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है ।
फतेहपुर के कुछ ऐसे एरिया हैं यहां पर आज तक पक्की सड़क नहीं है । जसवंत सिंह ने बताया मैं पिछले दिनों बेलीजट्टा से होते हुए पराल , ठाकुरद्वारा की तरफ से निकला था तो मैं दंग रह गया कि किस तरीके के हालातों में लोग रह रहे हैं।
स्थानीय युवाओं ने यह बताया था कि विधायक भवानी पठानिया ने अप्रैल माह में बेलालुधियाड़चां से बेलीजट्टा से पराल रोड का काम लगने का आश्वासन दिया है । लेकिन अभी ग्राउंड लेवल पर किसी प्रकार का कोई भी कार्य नहीं हो रहा।
अगर रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल होने वाले संसाधनों की बात कर ली जाए तो पीने की पानी की व्यवस्था भी अभी तक हर घर तक नहीं पहुंच पाई है। जहां पर पाईप लाइन विछाई गई है ।उनमें पानी नहीं आता। और अभी भी ऐसे बहुत से घर है ।
जहां पर सुलभ शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है ।कई ऐसे भी घर है जिनके पास शौचालय की तो बात दूर कि उनके पास रहने के लिए पक्का मकान तक नहीं है।
मैं इन सभी बातों की निंदा करता हूं। कि अब तक जितनी भी सरकारें आई हैं सभी ने जनता को हरास ओर परेशान ही किया है कभी बीजेपी तो कभी कांग्रेस किसी ने विकास नहीं करवाया परन्तु अब आपके पास आम आदमी पार्टी के रूप में तीसरा विकल्प है। हम देंगे विकास को रफ्तार।
जसवान्त सिंह आम आदमी पार्टी,किसान मोर्चा वाईस प्रेजिडेंट हिमाचल प्रदेश