कांगड़ा – राजीव जसबाल
एमसीएमडीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के अप्पर गर्ल्स हॉस्टल में अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप मेंश बिंदु पटियाल ( धर्मपत्नी, डॉ बलजीत पटियाल, प्राचार्य एमसीएमडीएवी कॉलेज कांगड़ा ) उपस्थित रहीं ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंजू पार्ती (चीफ वार्डन गर्ल्स हॉस्टल) ने, मुख्य अतिथि श्रीमती बिंदु पटियाल तथा उनके साथ पधारे प्रो क्रान्ति मोदगिल, डॉ नरेश शर्मा ( चीफ वार्डन, न्यू बॉयज हॉस्टल) प्रो नंदिनी तथा प्रो नवनीत कौर ( वार्डन गर्ल्स हॉस्टल) का अप्पर गर्ल्स हॉस्टल की तरफ से विधिवत औपचारिक स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान करके किया ।
मंच संचालन अंशिता ने किया ।
कार्यक्रम में छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके विदाई समारोह में चार चांद लगा दिए ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया और कहा आत्मनिर्भरता अच्छी शिक्षा ग्रहण करके ही प्राप्त की जा सकती है ।
प्रो क्रांति मोदगिल और डॉक्टर नरेश शर्मा ने छात्राओं को आशीर्वाद दिया ।
विदाई समारोह में तमन्ना मिस फेयरवेल, मिनालिनी मिस पर्सनैलिटी और तान्या मिस चार्मिंग चुनी गईं ।
इस विदाई समारोह में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के अतिरिक्त छात्रावास की समस्त छात्राऐं उपस्थित रहीं ।
अंत में प्रो मंजु पार्ती ने सभी का इस विदाई समारोह में पधारने पर धन्यवाद किया ।