पठानकोट, भूपेंद्र सिंह राजू
पंजाब में पठानकोट-अमृतसर नेशनल हाईवे पर बलसुआ अड्डे के पास बटाला के तीन गैंगस्टरों ने सीआईए स्टाफ इंचार्ज नवदीप सिंह भट्टी पर फायरिंग कर दी। गैंगस्टरों ने दो फायर किए, लेकिन दोनों गोलियों से नवदीप ने खुद को बचाया और योजनाबद्ध तरीके से तीनों को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से 2 कारतूस, 2 खोल, 265 ग्राम हेरोइन और अमेरिकन पिस्टल बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान बटाला के गांव ढिलवां निवासी करनदीप सिंह, हरदीप सिंह और मनदीप सिंह के तौर पर हुई है।
थाना सदर पुलिस ने आरोपियों पर नशा तस्करी, आर्मस एक्ट, जानलेव हमला करने समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। तीनों आरोपी ग्रेड (बी) के गैंगस्टर बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक सीआईए स्टाफ की टीम ने अड्डा बलसुआ, झाकोलाड़ी में स्पेशल नाका लगाया था। इसी दौरान एक बिना नंबर की आई-20 कार आई। जिसमें तीन युवक फरार थे।
शक के आधार पर कार को रुकने का इशारा किया गया तो ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठे एक युवक ने शीशा नीचे कर गोली चला दी। इंस्पेक्टर नवदीप ने किसी तरह खुद को बचाया। युवक ने दूसरी गोली भी चलाई जो नवदीप के कंधे के ऊपर से गुजर गई। पुलिस ने कार की घेराबंदी कर तीनों को हिरासत में लिया।
युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से अमेरिकन पिस्टल, दो कारतूस, 2 खोल, 265 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। अब पहले आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।