सिहुंता – अनिल संबियाल
वन विभाग की बन बीट मौतला द्वारा एक पेड़ मां के नाम के अभियान का शुभारंभ किया गया। जिला चम्बा के बन मंडल डलहौजी की अंतर्गत भटियात रेंज की बन बीट मौतला द्वारा शुक्रवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ किया गया।
जिसमे कि राजकीय वरिष्ठ माधमिक पाठशाला धुलारा के विद्यार्थियों ब शिक्षको ने 100 की संख्या में पहुंच कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।
धुलारा विद्यालय के NSS व अन्य यूनिटों के बच्चों ने, कई तरह की अलग अलग किस्मों के 100 पौधों को रोपा। इस अभियान में वन विभाग के मोतला ब्लॉक के ब्लॉक आफिसर सुमन धीमान तथा वन बीट मौतला के बन रक्षक लेख राज उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि इस एक पेड़ मां के नाम का मुख्य उद्देश्य माताओं के नाम पर वृक्षा रोपण को प्रोत्साहित करके उन्हें सम्मानित करना तथा पर्यावरण संरक्षण को मातृत्व के प्रति श्रद्धांजलि के साथ जोड़ना है। जो ये दर्शाता है कि माताएं भी पेड़ो के भांति जीवन का पोषण ओर संरक्षण करती है।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर वन विभाग के डिप्टी रेंजर सुमन धीमान वन बीट मौतला के वनरक्षक लेख राज, राजकीय वरिष्ठ माधमिक पाठशाला धुलारा के प्रध्यापक पवन शर्मा, श्रवण कुमार वह अन्य कई प्रध्यापक मौजूद रहे।