मंडी, 3 फरवरी – डॉली चौहान
हिमाचल प्रदेश में आए दिन बंदरों का आतंक गांव में तो देखने को मिलता है, लेकिन शहर और कस्बे भी बंदरों के आतंक से बचे नहीं है। वन विभाग भी अपनी तरफ से ऐसे बंदरों को पकड़ने और उनकी नसबंदी करवाने में लगा हुआ है, ताकि आम लोगों को बंदरों से किसी प्रकार की परेशानी न हो।
इसी कड़ी में वन विभाग ने पंडोह स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में करीब 25 बंदरों को पकड़ा गया है। नवोदय विद्यालय में बीते दो तीन दिनों से अलग-अलग स्थानों पर पिंजरे लगाए गए और बंदरों को विभाग की टीम द्वारा पकड़ा गया है।
बता दें कि नवोदय स्कूल पंडोह के प्राचार्य ने वन विभाग को उनके स्कूल में बंदरों के द्वारा बच्चों को परेशान करने की शिकायत दी गई थी, जिसके बाद विभाग ने स्कूल में पिंजरे लगाए और उत्पात मचाने वाले बंदरों को पकड़ लिया है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडोह के बोल
इस बारे में जानकारी देते हुए वन परिक्षेत्र अधिकारी पंडोह लाल सिंह ने बताया कि विभाग जिला में कई स्थानों पर इस प्रकार से बंदरों को पकड़ने का कार्य कर रहा है। जिसके बाद पकड़े गए बंदरों को सुंदरनगर के कांगू स्थित स्टरलाइजेशन सेंटर ले जाकर उनका नसबंदी का ऑपरेशन किया जाएगा। इसके बाद बंदरों को दोबारा से जंगलों में छोड़ दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उनके पास स्कूल से भी शिकायत आई थी जिसके बाद नवोदय स्कूल पंडोह से भी 25 बंदरों को पकड़ लिया गया है, अभी और भी बंदरों को पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता को बंदरों से किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए वन विभाग प्रयासरत है।
जवाहर नवोदय स्कूल प्राचार्य के बोल
वहीं जवाहर नवोदय स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि उनके स्कूल में भी अब बंदरों से कुछ निजात मिली है। यहां पर पढ़ने वाले बच्चे भी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।