वन विभाग ने पकड़े अवैध लकड़ी से लदे दो कैंटर, करीब 12 टन अवैध लकड़ी वरामद, कैंटरों को कब्जे में लिया
हिमखबर डेस्क
जिले में अवैध कटान रोकने के लिए वन विभाग काफी सक्रिय नजर आ रहा है। सोमबार देर रात को वन विभाग के टीम ने करीब 12 टन अवैध लकड़ी लेकर जा रहे दो कैंटरों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है ।
जानकारी के मुताविक वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली कि दो कैंटर अवैध लकड़ी लेकर गगल से होशियारपुर की ओर जा रहे हैं। वन खण्ड अधिकारी काँगड़ा संदीप गुलेरिया के नेतृत्व में वन रक्षक तनु चौधरी, अभय ठाकुर, वरुण कुमार अपनी टीम के साथ सतर्क हो गए और कस्बा बीरता के निकट वन विभाग की टीम ने 2 कैंटरो को आते हुए देखा, तो टीम ने दोनों कैंटरों को घेराबंदी करते हुए रोक लिया।
जब परमिट के लिए पूछा गया तो चालक परमिट नहीं दिखा पाए। इन दोनों कैंटरों में बिना परमिट अवैध लकड़ी वरामद की गई। वन विभाग के अधिकारियों ने दोनों कैंटरों को कब्जे में लेकर इसकी जानकारी आला अधिकारियों को दी।
डीएफओ दिनेश शर्मा के बोल
इस मामले में डीएफओ दिनेश शर्मा का कहना है कि सूचना के आधार पर दो कैंटरों को विना परमिट अवैध लकड़ी के साथ पकड़ा है। दोनों कैंटरो को कब्जे में ले लिया है। तथा आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।