लंज/कांगड़ा- निजी संवाददाता
आज शाहपुर विधनसभा क्षेत्र की भरूहपलाहड पंचायत के वटवला में आयोजित वैशाखी मेले में वतौर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश सरकार में समाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने शिरकत की।
सवसे पहले कमेटी के प्रधान प्रीतम सिंह व महिला मंडल प्रधान अंजना देवी ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया। इस मौके पर सरवीण चौधरी ने कहा कि गज खड के साथ लगते इस दूसरे मेले को देखकर लग रहा है कि जल्द यह मेला वडे स्तर पर किया जा सकता है ।जहां पर जगह की कमी नहीं है।
उन्होने कहा कि पहले मेल मिलाप के लिए मेलों का आयोजन किया जाता था ताकि रिश्तेदार आपस में मिल सकें व मेल मिलाप हो सके।
इस मौके पर आखडे के लिए 2 लाख रूपये व सड़क से मैदान तक की सिडियों के लिए 3 लाख रूपये देने की घोषणा की व तीन साख रूपये महिला मंडल को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए देने की घोषणा व मेले के सफल आयोजन के लिए 31 हजार रूपये देने की घोषणा की।
इस मौके पर छोटी माली कुलविंद्र डडोली व विनोद हारचक्कियां, के विच हुई। जिसमें कुलविंद्र विजेता रहा।
वहीं वडी माली शेरा अमृतसर व रजत कांगड़ा के विच हुई जिसमें रजत कांगड़ा विजेता रहा।
विजेता पहलवान को 6100 व उप विजेता पहलवान को 5100 रूपये देकर सम्मानित किया। छठी माली में विजेता को 4100 व हारने वाले पहलवान को 3100 देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रदेश भजपा कार्यकारिण के सदस्य दीपक अवस्थी,प्रधान भरूहपलाहड हरनाम सिंह, पूर्व मनेई कृपाल सिंह संधू,पूर्व प्रधान निर्मल सिंह, पूर्व प्रधान भरूहपलाहड नरेश कुमार, टेकराज, मिल्खी राम, छोटू राम सहित कनेटी के समस्त सदस्य मौजूद रहे।