व्यूरो रिपोर्ट
उपमंडल ज्वाली के अंतर्गत पंचायत लाहडू के बासा-कुठेड़ गांव आज भी गुलामी की जिंदगी जी रहे हैं। बासा-कुठेड़ गांव में लोगों के लिए आज भी डबल फेस बिजली नहीं है। बिजली विभाग द्वारा सिंगल फेस लाइन पर कनेक्शन दिए गए हैं, जिस कारण रात को बिजली की रोशनी एक दीये की रोशनी के समान दिखाई देती है।
गर्मियों में तो सिंगल फेस लाइन के कारण समस्या ज्यादा विकराल हो जाती है। गर्मियों में लोगों ने पंखे, फ्रिज व एसी इत्यादि चलाने होते हैं, लेकिन कम वोल्टेज होने के कारण गर्मियों में अगर फ्रिज चला लेते हैं, तो पंखे नहीं चलते और एसी चलाना तो दूर की बात होती है। लोगों ने एसी तो लगवा रखे हैं, लेकिन कम वोल्टेज होने के कारण यह शोपीस बनकर रह गए हैं।
बिजली की हालत यह है कि अगर दो बल्ब जला लेते हैं, तो तीसरा बल्ब नहीं जलता है। अमित गुलेरिया, प्रभात सिंह, चैन सिंह, हरनाम सिंह, उत्तम सिंह गुलेरिया, स्वर्ण सिंह गुलेरिया, केवल सिंह, सुखदेव सिंह व रतन सिंह इत्यादि ने कहा कि उनके गांव में करीब 30-35 घर हैं, जिनको बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
बिजली विभाग द्वारा करीब दस साल पहले उनके घरों को डबल फेस बिजली देने के लिए खंभे लगाकर तारें डाली गई थीं, लेकिन बाद में उनको कनेक्शन नहीं दिया गया, जिस कारण तारें टूटकर लोगों के खेतों में गिरी हुई हैं तथा खंभे भी गिरने की कगार पर हैं। लोगों ने कहा कि कई बार हम रात को टूटी हुई तारों में फंस कर गिर जाते हैं।
अमित, प्रभात सिंह, चैन सिंह, हरनाम, उत्तम सिंह, स्वर्ण सिंह, केवल, सुखदेव, रतन सिंह इत्यादि ने कहा कि उनका गांव राजनीतिक अनदेखी का शिकार होकर रह गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, ऊर्जा मंत्री सुखराम व विधायक अर्जुन सिंह सहित बिजली विभाग से मांग की है कि बिजली की समस्या को हल किया जाए।
क्या कहते है अधिकारी
इस बारे में बिजली विभाग ज्वाली के सहायक अभियंता राजेश धीमान से बात हुई तो उन्होंने कहा कि उक्त गांव की बिजली समस्या को लो-वोल्टेज स्कीम के तहत डाला गया है तथा जल्द ही लो-वोल्टेज की समस्या हल हो जाएगी। लोगों को डबल फेस बिजली मिलेगी।