काँगड़ा – राजीव जस्वाल
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून की एंट्री के बाद अब डराने वाली तस्वीरें सामने आने लगी है। लोग नदी नालों में उतरने से बाज नहीं आ रहे हैं और इस वजह से उनकी जान बन रही है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले का है। यहां पर महाराष्ट्र के लोनावाला जैसा मामला पेश आया है।
कांगड़ा बाईपास स्थित बनेर खड्ड में मंगलवार सुबह बाहरी राज्य से माता को दर्शनों को आए 6 श्रद्धालु नहाते समय अचानक पानी का बहाव बढऩे से पानी में फस गए, जिन्हें निकालने के लिए स्थानीय लोगों के साथ स्थायी प्रशासन द्वारा कार्य जारी है।
दरअसल, कांगड़ा की बनेर खड्ड का यह मामला है। यहां पर गर्मी मिटाने के लिए कुछ सैलानी खड्ड में उतर गए लेकिन इस बीच पानी का लेवल बड़ गया और करीब छह सैलानी बीच भंवर में फंस गए।
बाद में मामले की सूचना प्रशासन को दी गई और फिर कड़ी मशक्कत के बाद इन सभी को बचाया गया। अशोक कुमार ने बताया कि अगर उनका कार्यालय बनेर खड्ड के पास न होता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। बताया जा रहा है कि ये लोग पास ही किसी मंदिर में माथा टेकने आए थे।
वहीं सूचना मिलने पर एसडीएम कांगड़ा भी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने लोगों से अपील की है कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में बनेर खड्ड में नहाने के लिए न उतरें, ताकि किसी भी तरह की घटना न हो सके।
उल्लेखनीय है कि हर साल बनेर खड्ड में लगभग एक दर्जन से ऊपर लोग अपनी जान नहाते हुए गंवा देते हैं। अभी हाल ही में रैहन का एक युवक की नहाते समय काल का ग्रास बन चुका है।