लेदा में आवारा कुतो का आतंक, दर्जनों भेड बकरियों को मार कर बना चुके अपना निवाला, ग्रामीण आवारा कुतो की बढ़ती हिंसक वारदातों से सहमे।
रिवालसर – अजय सूर्या
ग्राम पंचायत लेदा में आवारा कुतो का आतंक ।आवारा कुतो में पिछले छः महीनों से आवारा कुतो ने दर्जनों भेड़ बकरियों को को अपना ग्रास बना लिया।
ग्राम पंचायत की बार्ड गजरेहड़ा, गलेलु लेदा, सिकन्दरा व सलापड में आवारा कुतो ने पशु पालकों ने भेड़ बकरियों को अपना ग्रास बना लिया।
पशु पालक विनोद कुमार की दो बकरियां, सुखराम गरेहड़ा की भेड, सम्भु गलेलु की बुधवार को दो बकरिया, लेदा के ढमेश्वर की दो बकरिया ,चूडामणि सिकन्दरा की एक भेड़ व बकरी, दयाराम घरवासदा दो बकरियां, रामलाल लेदा एक बछड़ी को आवारा कुतो ने अपना ग्रास बना लिया।
आबारा कुतो के आतंक से पशु पालक बहुत परेशान है। क्षेत्र के पशुपालको ने पशुपालन विभाग, पुलिस चौकी रिवालसर व वन विभाग को भी आवारा कुतो से निजात दिलाने के मांग की गई थी मगर कोई कारवाई अमल में नही लाई गई।
क्षेत्र के लोगो मे आवारा कुतो के हिंसक वारदातों के कारण सहमा हुआ महसूस कर रहे है। लोगो को अपने घरों को आने जाने का खतरा बना हुआ है।
लोगो का कहना कि आवारा कुतो ने भेड़ बकरियों को जिस तरह अपना निवाला बना रहे है उसके कारण उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजना मुश्किल हो गया।
आये दिन हो रही आवारा कुतो की इन घटनाओं से लोग सहमे हुए है। लोगो को अब अपनी जान का भी खतरा बना हुआ है।क्षेत्र के लोगो ने जिला प्रशासन से इन आवारा कुतो से बने खतरे से निजात दिलाने की मांग की है।
बैरकोट लेदा प्रधान राम सिंह के बोल
बैरकोट लेदा के प्रधान राम सिंह ने बताया कि लोगों की इस समस्या को लेकर वे कई बार पंचायत की ओर सभी विभागों को इन आवारा कुतो पर कार्यवाही कर पंचायत के लोगों व पशु पालकों व उनके मवेशियों की जान माल की हिफाजत करने की मांग कर चुके है।
उन्होंने कहा कि पर आज तक कोई कारवाई अमल में नही लाई गई। इन्होंने उपायुक्त मंडी से इस सम्बंध शीघ्र अति शीघ्र कारवाई करने की मांग की है।