लिटिल फ्लावर दुराना का हर्षित अब खेलेगा नेशनल।
दुराना/शाहपुर – हिमखबर डेस्क
ज्वाली उपमण्डल के तहत पड़ते लिटिल फ्लावर स्कूल दुराना का हर्षित अंडर 14 कबड्डी प्रतियोगिता में अब नेशनल खेलेगा। अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दुराना के हर्षित ने अंडर 14 कब्बड्डी मे राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।
गौरतलब हो कि लिटिल फ्लावर दुराना क़ी टीम कबड्डी प्रतियोगिता में जिला भर मे प्रथम रही थी। स्कूल के दो बच्चो का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट मे हुआ। जिसमे हर्षित द्वारा कबड्डी में शानदार प्रदर्शन कर जिला काँगड़ा का एकमात्र खिलाडी राष्ट्रीय स्कूल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ।
स्कूल प्रधानाचार्य के बोल
वहीं स्कूल प्रधानाचार्य ने ये जानकारी साँझा करते हुए कहा कि हर्षित बिलासपुर मे 2 दिसंबर से शुरू होने वाले प्रशिक्षण कैंप का हिस्सा बनेगा और फ़िर 10 से 12 तारीख़ मे अमराबती, महाराष्ट्र मे होने वाली U-14 राष्ट्रीय स्कूल कबड्डी मे हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगा।
विद्यालय चैयरमैन किशोर चौधरी के बोल
विद्यालय के चैयरमैन किशोर चौधरी नें कहा कि नेशनल लेवल पर बेटे के चयन ने विद्यालय और माता- पिता को ही नहीं अपितु समस्त चंगर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उंन्होने नें बेटे व समस्त अध्यापकों को मिठाई खिला कर इस ख़ुशी को मनाया व बधाई देते हुए विद्यालय शारीरिक शिक्षा अध्यापक राजेश कुमार को इसका विशेष श्रेय दिया।