लहसुन 150 रुपये महंगा, प्याज 70 रुपये में मिल रहा एक किलो, जाने सब्जियों के दाम

--Advertisement--

शाहपुर – नितिश पठानियां

जिले में मानसून अब अंतिम पड़ाव में है, इसके साथ ही महंगाई रसोई का बजट बिगाड़ रही है। जिले में बुधवार को लहसुन के दाम पिछले हफ्ते के मुकाबले 150 रुपये बढ़कर 250 से सीधे 400 रुपये प्रति किलो पहुंच गए।

वहीं, प्याज ने भी महंगाई का तड़का लगाना शुरू कर दिया है। प्याज के दाम पिछले हफ्ते के मुकाबले 10 रुपये बढ़कर 70 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं। इसके अलावा मटर 190 से बढ़कर 250 रुपये प्रति किलो पहुंच गया।

वहीं, फ्रांसबीन, फूलगोभी, घीया, बैंगन, तोरी और नींबू की कीमत भी बढ़ी है। उधर, धर्मशाला के कचहरी अड्डा में कुछ सब्जियों की कुछ दुकानों में रेट लिस्ट भी गायब थीं, इससे उपभोक्ताओं में असमंजस की स्थिति रही।

उधर, स्थानीय निवासी संदीप कुमार, विकास, रीतिका देवी, विशाल, अनिल, भाबना देवी, पारुल देवी, सचिन और अनीता आदि ने बताया कि सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी से उनका बजट बिगड़ रहा है। पहले के मुकाबले सब्जियों की कीमतों में उछाल आया है।

सब्जियों के दाम 

पिछले हफ्ते के मुकाबले मटर 190 रुपये से बढ़कर 250 रुपये प्रतिकिलो, फ्रांसबीन 80 से बढ़कर 120 रुपये प्रतिकिलो, फूलगोभी 70 से बढ़कर 100 रुपये प्रतिकिलो, करेला 50 रुपये से बढ़कर 60 रुपये प्रतिकिलो, घीया, बैंगन, तोरी, पत्तागोभी 40 रुपये प्रति किलो, नींबू 100 रुपये से बढ़कर 200 रुपये प्रतिकिलो, आलू और भिंडी 30 रुपये से बढ़कर 40 रुपये प्रतिकिलो, प्याज 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये प्रतिकिलो तो टमाटर 40 रुपये से बढ़कर 50 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

डलहौजी में उपमंडल स्तरीय रेडक्रॉस मेले का आयोजन

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने किया मेले का विधिवत शुभारंभ। चम्बा...

चंदैश में 40 लोगों ने किया रक्तदान, इंसानियत संस्था के सौजन्य से हुआ शिविर आयोजित

चंदैश में 40 लोगों ने किया रक्तदान, इंसानियत संस्था...