लंज महाविद्यालय में शिविर का आयोजन।
शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय महाविद्यालय लंज में शुक्रवार को सात दिवसीय एनएसएस शिविर के तहत रोड सेफ्टी क्लब के सहयोग से एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्यातिथि के तौर पर एस आई हाकम सिंह पुलिस चौकी लंज को आमंत्रित किया।
शिविर में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रजलवित करके कार्यक्रम का आरंभ किया गया। इससे पहले महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि हाकम सिंह ने अपने वक्तव्य में साइबर क्राइम रोड सेफ्टी और ड्रग नशे जैसे गंभीर मुद्दों पर विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध करवाई।
यह कार्यक्रम एनएसएस अधिकारी डॉक्टर नेहा दीवान और रोड सेफ्टी क्लब प्रमुख प्रोफेसर मुकेश कुमार द्वारा आयोजित किया गया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर विजेंद्र भूषण, प्रोफेसर सरताज, प्रोफेसर पंकज, प्रोफेसर विजय, प्रोफेसर दीप सिंह और अन्य भी मौजूद रहे।