लंज, निजी संवाददाता
स्वास्थ्य सुविधाएं जीरो व वोझ दर्जनों पंचायतों का यह हाल है लंज सीएचसी का आज लंज सीएचसी में वैक्सीन लगवाने वाले लोगों व कोरोना पॉजिटिव परिवार वालों का टेस्ट करवाने वालों का लंज सीएचसी के प्रांगण में हजूम देखने को मिला ।आप फोटो से अंदाजा लगा सकते है कि लंज सीएचसी में क्या हालात है एक तरफ तो प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढा रहा है व दूसरी तरफ अफरातफरी का माहौल है । लंज सीएचसी पर मसरूर पीएचसी, लपियाणा पीएचसी सहित 6 डिस्पेंसरीयों का अतिरिक्त वोझ डाला जा रहा ।
जिसकी बजह से सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक लंज सीएचसी के प्रांगण में लोगों का जमघट लग रहा है विडंवना यह है कि लंज सीएचसी में लेडिज डाक्टर खुद कोरोना से जंग लड रही है अस्पताल में एक डाक्टर व एक फार्मीसिस्ट सेवाएं दे रहा है जिन पर टेस्टिंग से लेकर वैक्सीनेशन की जिमेवारी है। एक साथ इतने लोगों का अस्पताल में इक्क्ठा होने किसी खतरे से खाली नहीं है अगर यही हालात रहे तो क्षेत्र में वडा कोरोना विस्फोट हो सकता है।
वहीं पंचायत प्रधान लंज खास आशा देवी, उप प्रधान हंसराज, चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जनम सिंह, दशहरा व रामलीला कमेटी के प्रधान विनोद चौधरी ने प्रशासन से मांग की है कि अस्पताल में करोना की टेस्टिंग व वैक्सीनेशन को देखते हुए कम से कम तीन डाक्टरों सहित लंज अस्पताल के उपर पड रहे अतिरिक्त वोझ को देखते हुए यहां पर पूरा स्टाफ तैनात किया जाए। ताकि यहां पर इक्ट्ठा भीड पर लगाम लगाई जा सके ।
लोगों का कहना है कि यहां पर आकर लोग अपने घरों को कोरोना की बीमारी लेकर जा रहे है जिसको रोकने के लिए पुलिस प्रशासन भी भरपूर प्रयास कर रहा है लेकिन लोगों मानने को तैयार नहीं है यहां तक कि डाक्टरों के साथ भी वहसवाजी की जा रही है ,लोगों का तर्क है कि पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाया जाए ताकि यहां पर लोगों के एक साथ इक्ट्ठा हो रहे हजूम को रोका जा सके।
बीएमओ तियारा के बोल
इस बारे में बीएमओ तियारा संजीव भारद्वाज से बात हुई उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में एसडीएम काँगड़ा से बात हुई है कल लंज अस्पताल का दौरा किया जाएगा व समस्या का हल निकाला जाएगा।