लंज, निजी संवाददाता
पिछले दिनों सड़क दृघटना में मौत का शिकार वने पंकज कुमार निवासी भरूहपलाहड के परिवार को फोरी राहत के तौर पर 10 हजार की राशी सरकार की तरफ से नायव तहसीलदार हारचक्कियां पवेंद्र पठानियां ने पिडित परिवार को दी।
साथ ही चंगर क्षेत्र के शिष्ट मंडल वीडीसी लंज प्रीतम सिंह, चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जनम सिंह,अपर लंज प्रधान रेखा देवी,रामलीला व दशहरा कमेटी प्रधान विनोद चौधरी, पूर्व प्रधान मनेई कृपाल संधू के नेतृत्व में परिवार को 5 हजार रूपये की राशी पिडित परिवार को दी।
चंगर क्षेत्र के लोगों ने पंकज के ईलाज के दौरान भी दिल खोल कर राशी पिडित परिवार को दी थी । लेकिन पंकज की जान नहीं वच पाई थी । ,आज पंकज के घर जाकर क्षेत्र के शिष्ट मंडल ने पिडित परिवार को होंसला दिया, व इस दुख की घडी में पिडित परिवार की हर संभव सहायता करने की वात कही ।
पंकज बहुत ही गरीव परिवार से संवध रखता है व दो बहनों का एक ही भाई था । पंकज की माता मिड डे मील वर्कर है पिता दिहाड़ी मजदूरी करता है। आज पिडित परिवार के घर पर भरूहपलाहड पंचायत प्रधान हरनाम सिंह, उप प्रधान भीखम सिंह, पूर्व प्रधान नरेश कुमार,मदन लाल शर्मा,पप्पू धीमान, पूर्व उप प्रधान रक्षपाल भी गए थे।
वहीं समाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी चौधरी कोविन – 19 के चलते परिवार से नहीं मिल पाई लेकिन उन्होने पंकज के अकस्माक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया व नायव तहसीलदार हारचक्कियां को जल्द परिवार को राहत सरकार की तरफ से मिलने वाली राहत राशी देने की वात कही।