सुंदरनगर, 20 जुलाई 2024।
राजकीय आईटीआई (पीडब्ल्यूडी) सुंदरनगर के प्रधानाचार्य आदित्य रैना ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय आईटीआई (पीडब्ल्यूडी) सुंदरनगर में सोमवार 22 जुलाई 2024 प्रातः 10 बजे श्रीराम पिस्टन एंड रिंग्स लिमिटेड, भिवाड़ी द्वारा प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जा रहा हैl
जिसमें 18 से 30 वर्ष आयु के लड़के एवं लड़कियां जिन्होंने फ़िटर, टर्नर, मशीनीस्ट, फाउंड्री मैन, इलेक्ट्रीशियन, एमएमवी ट्रेड में आईटीआई पास किया है या जो इस वर्ष आईटीआई पास करेंगे एवं दसवीं पास और बारहवीं पास बच्चे भाग ले सकते हैंl
चयनित उम्मीदवारों को कंपनी की ओर से रुपए 14130 मासिक वेतन दिया जाएगा l अधिक जानकारी के लिए कंपनी की वैबसाइट www.shrirampistons.com पर संपर्क कर सकते हैंl