उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया विशेष रूप से रहे उपस्थित।
शाहपुर – नितिश पठानियां
आज रैत वन विभाग विश्राम गृह में रैत विकास खंड की सहकारी सभाओं के सचिवों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया ने की।
बैठक में ब्लॉक के लगभग 40 सोसायटियों के सचिव मौजूद रहे। बैठक में सोसायटी सचिवों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गय।
उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने बताया कि जिला कांगडा के धर्मशाला सहायक रजिस्ट्रार के अंतर्गत 257 सोसाइटी कार्य कर रही हैं, जिसमें से रैत में 96 सोसायटी क्रियाशील हैं।
उन्होंने कहा कि सभी सोसायटी का जल्दी ही जनरल हाउस बुलाया जाए और सभी का डेटा बेस तैयार करें ताकि सोसायटी की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा सके।उन्होंने सचिवों से आह्वान किया कि जहां तक हो सके अंतिम पंक्ति में बैठे गरीब इंसान की मदद करें।
उन्होंने सोसायटी सचिवों से कहा कि उनकी विभिन्न समस्याओं को सरकार के साथ सांझा किया जाएगा और शीघ्र निदान के प्रयास किए जाएंगे।
सहायक रजिस्ट्रार पूर्ण चंद ने संचालित की जा रही सोसायटी के बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया का बैठक में आने पर आभार जताया और उन्हें आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देश एवं सुझावों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
सचिव सहकारी सभा यूनियन के प्रधान रघुबीर सिंह ने मुख्यातिथि तथा अन्य आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। उन्होंने सोसायटी सचिवों को आ रही विभिन्न समस्याओं बारे उपमुख्य सचेतक केवल पठानिया को अवगत करवाया।
बैठक में पहुंचने पर समस्त सहकारी सभा के सचिवों ने उपमुख्य सचेतक का बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर डीडी शर्मा, कमलेश, चैन सिंह, अजय, के अतिरिक्त रैत ब्लॉक की विभिन्न सहकारी सभाओं के सचिव मौजूद रहे।