शाहपुर-नितिश पठानियां
सहायक अभियंता विद्युत इंजीनियर जसवीर सिंह ने रेहलू गांव में चोरी की बिजली से चक्की चला रहे व्यक्ति से 35 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया। यही नहीं, विद्युत बोर्ड में सहायक अभियंता की अध्यक्षता में गठित की गई टीम के द्वारा तीन माह के भीतर चोरी कर रहे 12 लोगों से एक लाख से ज्यादा रुपए की राशि बतौर जुर्माना प्राप्त की।
विद्युत विभाग मंडल शाहपुर के अधिशाषी अभियंता पुनीत सोंधी ने कहा कि उनके द्वारा विद्युत उपमंडल शाहपुर के सहायक अभियंता इंजीनियर जसवीर सिंह, उपमंडल चढ़ी के सहायक अभियंता जितेंद्र प्रकाश, उपमंडल रैत के सहायक अभियंता अनिल शर्मा व उपमंडल लपियाना के सहायक अभियंता कुंदन कुमार के साथ बैठक कर उन्हें यह आदेश दिए गए हैं कि वे फ्लाइंग स्क्वायड बनाकर लोगों द्वारा की जा रही बिजली चोरी पर लगाम लगाएं।
यह फ्लाइंग टीम रूटीन चेकिंग करती रहेगी तथा जो भी बिजली चोरी करता पकड़ा गया, उससे जुर्माना सहित राशि वसूल की जाएगी तथा भविष्य में भी यह मुहिम जारी रहेगी। विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए आधुनिक उपकरणों से यह पता चल जाता है कि कौन से क्षेत्र में बिजली की कितनी खपत हो रही है और वहां से कितनी राशि प्राप्त हो रही है।
जहां पर खपत में और प्राप्त राशि में वेरिएशन आती है, वहां से यह साफ हो जाता है कि बिजली की चोरी हो रही है। साथ ही फ्लाइंग स्क्वायड की टीम कहीं पर भी जाकर बिजली के मीटर का निरीक्षण कर सकते हैं। विद्युत विभाग द्वारा लिए गए निर्णयों से यह साफ है कि विद्युत चोरी करने वालों की अब खैर नहीं।
विद्युत मंडल शाहपुर के अधीक्षण अभियंता पुनीत ने कहा कि विभाग ने बिजली चोरों के विरुद्ध अभियान छेड़ते हुए पिछले 3 महीनों में शाहपुर मंडल में 12 विद्युत चोरी के मामले पकड़ कर एक लाख से अधिक की जुर्माना राशि वसूल की है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा मामला शाहपुर उपमंडल के एस.डी.ओ. जसवीर सिंह ने पकड़ा है, जिसमें बिजली चोरी के मामले में एक आटा चक्की वाले से 35000 रुपए वसूल किए। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।