रेट लिस्ट न लगाने पर 180 किलो सब्जियां जब्त

--Advertisement--

धर्मशाला- राजीव जसबाल

खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने जिला कांगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में फल-सब्जी और किराना की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। जिला नियंत्रक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि धर्मशाला सब्जी मंडी, चरान खड्ड, शीला चौक से गांव शीला तक और चैतड़ू बाजार में निरीक्षण किया।

टीम ने पाया कि कुछ दुकानदारों ने रेट लिस्ट नहीं लगाई है। इसके अलावा कुछ दुकानदार फल व सब्जियों के निर्धारित से अधिक मुनाफा कमाने के दोषी पाए गए। उन्होंने बताया कि विभागीय टीम ने मौके पर कड़ा संज्ञान लेते हुए 105 किलोग्राम सब्जियां जब्त कर ली और दोषी दुकानदारों के विरुद्ध आगामी कार्रवाई आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पालमपुर क्षेत्र में भी निरीक्षण टीम ने 75 किलो सब्जियां जब्त कीं। धर्मशाला और आसपास नौ दुकानों में पॉलिथीन के लिफाफे प्रयोग में होते पाए गए। मौके पर ही नौ दोषी दुकानदारों को 6500 रुपये का जुर्माना किया गया। इसके अतिरिक्त छह दुकानों में गैस सिलिंडरों की भी जांच की गई, लेकिन किसी भी मामले में नियमों का उल्लंघन नहीं पाया गया।

इंदौरा क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान पॉलिथीन के प्रयोग का संज्ञान लेते हुए एक दुकानदार को 500 रुपये, देहरा खंड में 2000 रुपये व नगरोटा सूरियां खंड में दुकानदार को 1500 रुपये का जुर्माना किया गया। उन्होंने सभी सब्जी, फल व करियाना विक्रेताओं को आदेश दिए कि दुकानों में मूल्य सूची प्रतिदिन उचित स्थान पर लगाना सुनिश्चित करें।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री को लिखा पत्र, कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर की यह मांग

  शिमला - नितिश पठानियां मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने केन्द्रीय...