रिड़कमार महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने देखी विधानसभा सदन की कार्यवाही, उपमुख्यसचेतक एवं शाहपुर के लोकप्रिय विधायक केवल सिंह पठानियां से भी की मुलाकात
धर्मशाला – हिमखबर डेस्क
प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला के तपोवन में सत्र के तीसरे दिन शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार के 45 विद्यार्थियों ने विधानसभा सदन की कार्यवाही देखी व समझी। इसका आयोजन राजनीतिक विभाग के सहायक आचार्य भूपेंद्र सिंह की अगुवाई में किया गया।
इस दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां से भी मुलाकात की एवं उनके साथ छायाचित्र लिया। इस भ्रमण के लिए बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला।
भ्रमण का मुख्य उद्देश्य बच्चों को लोकतांत्रिक व्यवस्था में विधानसभा की कार्यप्रणाली और क्रियाकलापों से अवगत करवाना था। बच्चों ने प्रश्नकाल, शून्यकाल एवं कानून बनाने की प्रक्रिया को समझा।
विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने पहली बार विधानसभा का भ्रमण किया तथा यह अनुभव उनके समग्र विकास के लिए अत्यंत लाभदायक होगा।
इस अवसर पर सहायक आचार्य प्रोफेसर हाकम चंद, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह एवं प्रोफेसर आशा मिश्रा ने भी सदन की कार्यवाही देखी।
सदन की कार्यवाही देखने के अलावा विद्यार्थियों ने शहीद स्मारक,म्यूजियम तथा अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला का भी भ्रमण किया।