शाहपुर – नितिश पठानियां
राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में महाविद्यालय के इतिहास विभाग ने विभागीय समिति का गठन किया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर हाकम चंद से प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह गठन इतिहास विभाग के सहायक आचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
इसका उद्देश्य सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के माध्यम से छात्रों के भीतर इतिहास की आलोचनात्मक समझ विकसित करना है। इस उद्देश्य से समिति संगोष्ठियों, वार्ता, कार्यशालाओं, विरासत की सैर और फिल्म स्क्रीनिंग जैसी गतिविधियों का आयोजन करेगी।
इस समिति का प्रधान शिवानी को, उपप्रधान पद पर दीक्षा, कविता को सचिव, शुभकरण को इवेंट कोऑर्डिनेटर व कोषाध्यक्ष के रूप में अमन कुमार को नियुक्त किया गया है। वहीं सदस्यों के रूप में पूजा, मनीषा, पायल, नीलाक्षी, अमन, सोनिया व आरती इत्यादि रही।
सहायक आचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार के बोल
इस संबंध में प्रोफेसर मनोज कुमार ने कहा कि यह कदम छात्रों के समग्र विकास के लिए अत्यंत प्रभावशाली है। इस प्रकार की समिति न केवल इतिहास के प्रति उनकी समझ और रुचि को गहराई प्रदान करेगी, बल्कि सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों के माध्यम से उनके व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और आलोचनात्मक सोच को भी सुदृढ़ करेगी।
संगोष्ठी, कार्यशाला, विरासत यात्रा, और फिल्म प्रदर्शन जैसी गतिविधियाँ छात्रों को इतिहास को व्यावहारिक रूप से समझने का अवसर प्रदान करेंगी। यह पहल निश्चित रूप से विद्यार्थियों के शैक्षिक अनुभव को समृद्ध बनाएगी और उन्हें एक सकारात्मक, ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक दिशा में मार्गदर्शित करेगी।
महाविद्यालय प्राचार्य के बोल
इतिहास विभाग की सराहना करते हुए प्राचार्य ने कहा कि इस तरह की समितियों के गठन से विभागीय कार्यों को गति मिलती है एवं शिक्षा में भी निखार आता है। इसके साथ साथ विद्यार्थियों को अपनी बात रखना का भी समय मिलता है I