धर्मशाला- राजीव जस्वाल
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज यहां जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त, डॉ. निपुण जिन्दल ने मतदाताओं को मतदान किए जाने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 25 जनवरी का दिन प्रत्येक वर्ष मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रत्येक व्यक्ति को मतदान का अधिकार प्राप्त है।
उन्होंने कहा कि मतदान हमेशा निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा किसी भी अन्य प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान करना चाहिए। डॉ. जिन्दल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नये पंजीकृत मतदाताओं के लिये ई-मतदाता पहचान पत्र की सुविधा भी आरंभ की गई है। इसके द्वारा नये मतदाता कम्पयूटर या मोबाईल से http://www.nvsp.in/ व वोटर हेल्पलाईन पर जाकर अपना ई-मतदाता पहचान पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
कोविड-19 की महामारी के दृष्टिगत इस बार कम लोगों के साथ संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें अधिकतम कार्यक्रम को प्रौजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया। इस दौरान मतदाता जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसे निर्वाचन कार्यालय के फेसबुक पेज /@deokangra1 पर भी लाईव किया गया।
इसके अलावा मतदाता दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्यातिथि द्वारा नए पंजीकृत मतदाताओं को सम्मानित भी किया गया। इससे पूर्व तहसीलदार (निर्वाचन) उपेन्द्र नाथ शुक्ला ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी रोहित राठौर, उपमण्डलाधिकारी (नागरिक) शिल्पी बेक्टा, नायब तहसीलदार निर्वाचन मनविन्द्र सिंह, प्रधानाचार्य रावमापा कोटला संदीप अवस्थी उपस्थित रहे।