चम्बा – भूषण गुरुंग
आज स्वामी हरी गिरी जी महाराज और स्वामी राजेश्वरानंद भारती महाराज के सन्यास आश्रम ककीरा में रामनवमी के अवसर आज सोमवार को मंदिर कमेटी के ट्रस्टी तरुण मल्होत्रा और देवेंद्र राज महाज़न के अगुवाई में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस भंडारे का आयोजन रामनवमी के अगले दिन इसलिए किया जाता हैं क्योंकि रामनवमी के दिन यहां पर आसपास के क्षेत्रो में बहुत ज्यादा भंडारा लगता है। इसलिए रामनवमी के अगले दिन ही यहां पर भंडारे का आयोजन किया जाता है।
सुबह मंदिर परिसर में पंडित नवीन शर्मा के द्वारा मंदिर परिसर में हवन पूजन किया गया। उसके बाद ककीरा के स्थानीय महिलाओं के द्वारा हवन पूजन के बाद 11:00 बजे से 12:00 बजे तक भजन कीर्तन किया गया। उसके बाद प्रसाद वितरण के बाद 1:00 बजे से लेकर देर शाम तक लोगों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
जिसमें बकलोह क्षेत्र के आसपास के गांव ककीरा, देवी गांव, भेक्कड़, सलोढका बासी, बेट, बनोई, चिलामा, बकलोह, बिडिंगी, तलारा, मामल, कालूगंज, बैरिया, तारागढ़ और कालनी के अलावा कई अन्य गांव के सैकड़ो की तादात में लोगों भंडारे का आनंद लिया।