शिमला – नितिश पठानियां
राजधानी शिमला के रामकृष्ण मिशन आश्रम में हाल ही में हुए विवाद को लेकर दोनों पक्षों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद के समाधान के लिए रामकृष्ण मिशन और हिमालयन ब्रह्म समाज ने वीरवार को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच की मांग की है।
इस दौरान रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी तन्महिमानंद ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल को पूरे मामले को लेकर अवगत कराया हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में एक तरफ कार्यवाही की जा रही हैं। राज्यपाल से निष्पक्ष जांच की मांग की गई हैं। उनका कहना है कि दूसरे पक्ष द्वारा प्रॉपर्टी को लेकर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।
स्वामी तन्महिमानंद ने इस बात पर भी जोर दिया कि रामकृष्ण मिशन ने प्रदेश में हाल ही में आई आपदा के दौरान करोड़ों रुपये की सहायता प्रदान की है और समाज के उत्थान में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप मिशन की छवि को धूमिल करने का प्रयास हैं।
इस दौरान हिमालयन ब्रह्म समाज ने भी ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की आवश्यकता पर जोर दिया। दोनों पक्षों ने राज्यपाल से मामले में त्वरित हस्तक्षेप और न्यायपूर्ण समाधान की अपील की है। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मामले को गंभीरता से लेने का आश्वासन दिया है और जांच को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रखने का भरोसा दिलाया।