मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले भक्तों को मिलता है चर्म रोग और मानसिक रूप से छुटकारा
नालागढ़, सुभाष चंदेल
विकासखंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत वैरछा के गांव बागड़ी वास सुरमा वाली में मंदिर निर्माण को लेकर विधिवत पूजन करके नींव पत्थर रखा गया बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही श्री राम सहारा आश्रम में भी मंदिर निर्माण और विशाल सराय निर्माण को लेकर नींवपत्थर रखा गया था और आज सुरमावाली बागड़ी वास में बाबा गवाल जख राधा कृष्ण मंदिर के निर्माण को लेकर नींव पत्थर रखा गया.
स्थानीय निवासी और मंदिर के मुख्य पुजारी बीरबल ने बताया की यह मंदिर बहुत ही पुराना है जो कि छोटा सा मंदिर है और इस मंदिर को बड़ा कर के एक बड़ा और सुंदर मंदिर बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि मंदिर प्राचीन मंदिर है मान्यता के अनुसार यहां पर जो भी भक्त अपनी मन्नत मांगता है. उसकी हर मन्नत पूरी होती है और जिन लोगों को कोई चर्म रोग जैसे कि (मस्से निकलना) और मानसिक रोग भी यहां पर आने से ठीक हो जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि यहां पर लगभग 2008 से भंडारे का आयोजन स्थानीय लोगों के सहयोग से होता है जोकि करुणा की वजह से इस साल नहीं हो सका और जो भंडारे से पैसे बच जाते थे. उन्हें इकट्ठा करके मंदिर का निर्माण पर खर्च किया जाएगा.
इसके लिए बागड़ी वास के सभी लोग इस मंदिर निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं. इस मौके पर पहुंचे सद्गुरु विपन अत्री जी महाराज ने भी सभी दानी सज्जनों से इस मंदिर निर्माण में अपना सहयोग करने की गुजारिश की है. सद्गुरु विपन अत्री जी महाराज ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य सनातन धर्म को बढ़ावा देना, गौ माता की सेवा करना, गरीब असहाय बच्चों की शिक्षा और गरीब कन्याओं के परिवारों की सहायता करना है.
इस अवसर पर बीरबल प्रदीप सिंह गुरचरण चनणराम भगत राम रामपाल गुरुदेव चंद पप्पी फौजी तरसेम लाल पंच और अन्य गांव वासी मौजूद थे. जो मंदिर निर्माण को लेकर अपना पूरा सहयोग करें. इस मौके पर श्री राम सहारा आश्रम के मेंबर विजय सुभाष चंद् रमेश चंद भी उपस्थित रहे.