राधा कृष्ण विवाह के साथ हुआ भागवत कथा का समापन
चम्बा – भूषण गुरुंग
ककीरा के स्वामी हरि गिरि महाराज के आश्रम में घटासनी के रसिकजन्नो और लोगो के सहयोग से आचार्य अरुण देव के द्वारा आज भागवत कथा के अंतिम दिन भगवत गीता के श्लोको के साथ भगवान कृष्ण और राधा का विवाह संपन्न हुआ।
इस अवसर पर हज़ारों की तादाद में लोग भगवत गीता सुनने आए। आए हुए श्रोताओं के द्वारा भगवान श्री कृष्ण और राधा की शादी ने सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया और सभी झूमने को मजबूर हो गए।
उसके बाद आचार्य अरुण देव के द्वारा भगवान कृष्ण के शादी की सभी को बधाई दी। उसके बाद सभी रसिक्जनो के द्वारा हवन पूजन के बाद पूर्णा आहूति डाल कर भगवत गीता का समापन किया गया।
इस अवसर पर आचार्य अरुण देव के द्वारा इस कार्यक्रम में बढ़-कर कर सहयोग करने वाले लोगों को समृद्धि चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मोके पर लोगों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।