--Advertisement--

हिमाचल सरकार ने लोकसेवा आयोग से वापस लिया चार्ज

----Advertisement----

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल सरकार ने क्लास थ्री की दो भर्तियों को लोकसेवा आयोग से वापस लेकर राज्य चयन आयोग हमीरपुर को दे दिया है। इस बारे में विधि विभाग से ड्राफ्ट अप्रूव करने के बाद कार्मिक विभाग ने नियमों में संशोधन की अधिसूचना कर दी है। कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव डा. अमनदीप गर्ग की ओर से इसकी अधिसूचना शनिवार को जारी की गई। इसकी एक-एक प्रति अब लोकसभा आयोग और राज्य चयन आयोग हमीरपुर को जाएगी।

ये दोनों भर्तियां जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817 और तकनीकी शिक्षा के ग्रुप इंस्ट्रक्टर की हैं। जेओए आईटी 817 को लेकर कैबिनेट ने रिजल्ट घोषित करने का काम राज्य चयन आयोग को दिया था, लेकिन इसके लिए नियमों में जरूरी परिवर्तन जरूरी था।

हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग के भंग होने के बाद क्लास थ्री की सारी भर्तियां लोकसेवा आयोग शिमला को दे दी गई थी। इसलिए एग्जम्प्शन फ्रॉम कंसल्टेशन का प्रावधान करने के लिए नियमों में संशोधन के लिए कैबिनेट से अनुमति चुनाव पूर्व ली थी।

इस संशोधन के बाद अब राज्य चयन आयोग जूनियर ऑफिस असिस्टेंट आईटी पोस्ट कोड 817 के मामले में बची हुई डॉक्यूमेंटेशन शुरू कर सकेगा। यह डॉक्यूमेंटेशन करीब 1400 अभ्यर्थियों की होगी। इसके बाद ही रिजल्ट घोषित किया जा सकेगा। पेपर लीक का मामला दर्ज होने के बाद इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित करने को लेकर लोक सेवा आयोग ने इनकार कर दिया था।

ग्रुप इंस्ट्रक्टर की दूसरी भारती पहले ही राज्य चयन आयोग को दी गई है और आयोग ने इसके लिए आवेदन भी ले लिए हैं। इसकी लिखित परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर होगी। इसके लिए राज्य चयन आयोग अभी ऑनलाइन एग्जाम लेने वाली एजेंसी फाइनल कर रहा है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here