ब्यूरो – रिपोर्ट
सिरमौर जिले के राजगढ़ उपमंडल के सलेच कैंची में रविवार को एक कार के सड़क से लुढ़क जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। सलेच कैंची नामक इस ब्लैक स्पाट पर पहले भी कई दुर्घटनाओं में कई लोगों की मौत हो चुकी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह सात बजे के करीब सलेच कैंची पुल के पास एक मारुति आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें तीन लोग सवार थे।
इनमें महेंद्र उर्फ सेठी ग्राम गलाटी लेउ नाना तहसील राजगढ़ की मौके पर मौत हो गई है। उसके पुत्र व पुत्री घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेज दिया गया है।
पुलिस की ओर से मौके पर कार्रवाई की जा रही है। राजगढ़ पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया है।
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
उधर, राजगढ़ के डीएसपी भीष्म सिंह ठाकुर में कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत तथा दो के घायल होने की पुष्टि की है।