धर्मशाला, डॉ सतीश सूद
धर्मशाला नगर निगम चुनाव से पहले वार्ड नंबर सात से रंजना सूद ने गुरुवार को भाजपा ज्वाइन कर ली। रंजना सूद ने होटल डी पोलो में कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र की आयोजित बैठक पार्टी अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी की सदस्यता ली।
इस बैठक में विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार, उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर, पार्टी महामंत्री त्रिलोक कपूर, विधायक विशाल नैहरिया, रविंदर धीमान, मुलखराज प्रेमी सहित महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजू रस्तोगी सहित कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के अन्य नेता उपस्थित रहे।
अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर अनेक युवा भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। निश्चित ही पार्टी में उनका पूरा सम्मान किया जाएगा। उन्होंने पार्टी में शामिल रंजना सूद को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्होंने जो विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर किया है उस पर भी हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
रंजना सूद ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रेरित हूं। कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र की आयोजित बैठक में 17 से 19 फरवरी तक धर्मशाला में आयोजित होने वाली प्रदेश कार्यकारणी की बैठक के प्रबंधों को अंतिम रूप देने के साथ-साथ आगामी नगर निएगाम चुनावों को लेकर मंथन किया गया।