धर्मशाला, 19 नवम्बर – हिमखबर डेस्क
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम हिमाचल प्रदेश सरकार उपक्रम द्वारा संयुक्त अरब अमीरात यूएई में नून फूड एलएलसी के लिए डिलीवरी राइडर्स की रिक्तियों हेतु भर्ती जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के माध्यम से की जा रही है।
इन पदों हेतु मासिक वेतन 2500 दिरहम, कमीशन, टिप्स के साथ 70 हजार से एक लाख रुपये को वेतन दिया जाएगा और सप्ताह में 6 दिन सुबह शाम की शिफ्ट 10 घंटे की रहेगी। इन पदों हेतु केवल पुरुष आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास रखी गई है साथ ही बेसिक इंग्लिश का ज्ञान आवश्यक है।
फ्रेशर या अनुभवी दोनों आवेदन कर सकते हैं तथा आयु सीमा 20 से 37 वर्ष निर्धारित की गई है। आवेदन करने वाले आवेदक के चेहरे व गर्दन पर किसी तरह का टैटू न बना हो। आवेदक रंग अंधता से ग्रसित न हो आवेदक को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
आवेदक के पास गियर वाली मोटर साइकिल का कम से कम अगले एक वर्ष का वैध लाइसेंस होना चाहिए। आवेदकों को यूएई लाइसेंस उनकी तैनाती के बाद प्रदान किया जाएगा। यूएई ड्राइविंग लाइसेंस के लिए 5500 दिरहम चयनित उम्मीदवार के वेतन में से ईएमआई के माध्यम से काटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि वैध पासपोर्ट के बिना अभ्यर्थियों को भर्ती अभियान में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इच्छुक आवेदक https://forms.gle/F4H9GgWcNnvqUdF76 लिंक में दिए गए गूगल फाॅर्म पर अपना पंजीकरण करना सुनिश्चित करना होगा जोकि अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि आवेदन करने की अंतिम तिथि को अब बढ़ा कर 22 नवम्बर से 24 नवंबर, 2025 कर दिया गया है।
चयनित उम्मीदवारों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय द्वारा अनुमोदित रुपये 35 हजार 400 रुपये जीएसटी और 1500 रुपये चिकित्सा शुल्क का भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी हेतु फोन नंबर 01892224892 पर सम्पर्क भी कर सकते हैं।


