नरेश कुमार / भाम्बला
विधानसभा क्षेत्र सरकाघाट की भांबला के अंबेडकर भवन बतैल में युवा मोर्चा सरकाघाट द्धारा युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें विधायक कर्नल इंद्र सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की कहा की अब हम चुनावी समर के नजदीक पहुंच गए हैं और आने वाले विधानसभा चुनाव में युवा मोर्चा की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने कहा कि है युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है और कार्यकर्ता फ्रंटलाइन सैनिक। जो पार्टी के लिए दिनरात काम करते हैं।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को हर घर तक पहुचाना है, ताकि कोई भी पात्र योजनाओं का लाभ लेने से न छूटे।हम सब को एक जुट होकर इस बार पांच साल के मिथक को तोड़ना है ।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया की अग्निवीर योजना में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को भाग लें ।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दलीप ठाकुर,प्रदेश सचिव सीमा ठाकुर, सरकाघाट भाजपा मंडलाध्यक्ष निशा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष ऋशव ठाकुर, ग्राम पंचायत सुलपुर जबोठ प्रधान रवि राणा, खुडला पंचायत प्रधान तारा चंद ठाकुर, भांबला पंचायत के पूर्व उपप्रधान रत्न चंद वर्मा , युवा मोर्चा सरकाघाट कार्यकारी अध्यक्ष आकाश रावत ,उपाध्यक्ष जोगिंद्र, मंडल महामंत्री राम लाल, भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री किशोर कुमार ठाकुर, चंद्रमणि ,आरती, अश्वनी, यशवंत, गोल्डी, प्रीति, एवम सैंकड़ों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।