देहरा- आशीष कुमार
देहरा पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है। इसी के तहत पुलिस ने कस्वा सम्पर्क मार्ग नैहरनपुखर नजद शर्मा वैष्णो भोजनालय के पास दिलजीत सिंह निवासी मरियाणा, तहसील ज्वाली, ज़िला काँगड़ा से देहरा पुलिस ने 2.05 ग्राम हैरोइन/चिट्टा बरामद की है।
इस सन्दर्भ में पुलिस ने धारा 21-61-85 स्वापक औषधि एवं मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम में मामला थाने में पंजीकृत किया है ।
मामले की पुष्टि डी एस पी देहरा अंकित शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान जारी है।