सिरमौर- नरेश कुमार राधे
सिरमौर जिले के श्रीरेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह उपमंडल के गत्ताधार में 24 अप्रैल को युवक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने अब हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। 24 अप्रैल की रात्रि शिमला जिला के कुपवी निवासी 35 वर्षीय मोहन लाल पुत्र लायकराम शादी के समारोह में ससुराल गत्ताधार आया था। यहां रात को मोहन लाल शादी समारोह के नजदीक खून से लथपथ अवस्था में मृत मिला था।
मामले को लेकर संगड़ाह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विवाह समारोह में झगड़े के दौरान युवक के सिर पर लकड़ी के बैट आदि से चोट पहुंचाई गई थी, जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो इस घटना के बाबत कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं था।
पुलिस को केवल यह बताया गया कि युवक की मौत गिरने के बाद सिर पर चोट लगने से हुई है। पुलिस ने तथ्य को जुटाते हुए जांच को आगे बढ़ाया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस को साक्ष्य मिले हैं, उसके आधार पर अब यह मामला आइपीसी की धारा 302 के तहत दर्ज कर लिया गया है।
कोई बताने को तैयार नहीं
हैरानी तो इस बात की है कि मौत को लेकर दोनों पक्ष मुंह खोलने को तैयार नहीं थे। मगर सिरमौर पुलिस ने एक युवक की जान के महत्व को सोचते हुए मौत की गुत्थी को वैज्ञानिक आधार पर सुलझाते हुए मामला हत्या में दर्ज किया है। अब पुलिस के सामने हत्यारे को तलाश पाना बड़ी चुनौती साबित होगा। क्योंकि पुलिस के पास दोनों पक्षों की ओर से हत्या को लेकर शिकायत दर्ज नहीं है।
गिरने या चोट लगने से नहीं हुई मौत
पुलिस को जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली है, उसके अनुसार युवक की मौत गिरने अथवा चोट लगने से नहीं हुई है, बल्कि चोटों के निशान हत्या की ओर इशारा करते है। पुलिस ने इसी को आधार मानकर हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पुलिस ने धारा-302 के तहत दर्ज कर लिया गया है। हत्या के साक्ष्यों को जुटाने के लिए पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गई है।