काँगड़ा – राजीव जस्वाल
प्रदेश में पहली बार एक व्यक्ति को टांग के रास्ते से हृदय का वाल्व डाला गया। इस बात की जानकारी देते हुए डॉ. राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा के प्राचार्य डॉ. मिलाप शर्मा ने बताया कि 78 साल के व्यक्ति, जिसे चलने के बाद सांस लेने में दिक्कत आ रही थी और छाती में दर्द हो रही थी, गंभीर अवस्था में टांडा जांच के लिए आया।
टांडा में डाक्टरों की टीम ने पाया कि खून ले जाने वाली धमनी खराब व बंद हो चुकी है। इस उम्र में ओपन हार्ट सर्जरी करना बड़ा खतरनाक था। डा. मुकुल भटनागर प्रोफैसर एंड हैड ऑफ कार्डियोलॉजी व डा. अभूदेव शर्मा के नेतृत्व में जांच कर निर्णय किया गया कि टांग की एक खून की नाली के रास्ते से ऑप्रेशन करके हार्ट का खराब वाल्व बदला जाए जिसे डाक्टरों की टीम ने बड़ी मेहनत से बदलने में सफलता प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में इस प्रकार का होने वाला यह प्रथम सफल ऑप्रेशन है। रोगी की हालत में सुधार हो रहा है तथा जल्द ही उसको छुट्टी दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 70 साल की आयु के बाद ओपन हार्ट सर्जरी करना मुश्किल हो जाता है और यह एक बहुत बड़ी कामयाबी है जिसके लिए उन्होंने डाक्टरों को बधाई दी।