विद्युत खम्बे की पूर्ण जानकारी का स्थान, चोंकी माता मंदिर के समीप नीचे खड़ में पानी के पानी के चश्मे के नज़दीक है।
शाहपुर – नितिश पठानियां
मेरा भी हाल पूछो, मैं पता नहीं कब गिरु, मैं नज़रो से दूर हूँ। ऐसा ही एक वाक्य विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के ब्लॉक रैत के अंतर्गत आने वाला गाँव सुढी में देखने को सामने आया है। सुढी के साथ लगती चंबी खड्ड में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला है, जो कभी भी किसी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकता है और जान माल का नुकसान कर सकता है।
बता दे कि सुढी के साथ लगती चंबी खड्ड में विद्युत विभाग का एक बिजली का खम्बा ऐसी हालत में है, जो कभी भी गिर सकता है, जो किसी भी प्रकार की दुखद घटना को अंजाम दे सकता। इस विद्युत खम्बे के नज़दीक एक प्राकृतिक पानी का चसमा है, जिस्मे गाँब के लोग सुबह शाम नहाने आते है।
साथ ही कुछ लोग ऐसे है जो खड्ड को पार करके भी नहाने के लिए आते है, साथ ही कुछ लोग इस रास्ते को आने जाने के रूप में उपयोग करते है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग से मांग कि है की विभाग समय रहते जल्द से जल्द इसकी सुध ले ताकि कोई दुखद घटना न घटित हो।