मुख्यमंत्री ने श्रीनगर में पढ़ाई कर रहे हिमाचली विद्यार्थियों की सुरक्षित वापसी के लिए त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

हिमाचल विधानसभा में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट कर जम्मू-कश्मीर, विशेष रूप से श्रीनगर में पढ़ाई कर रहे हिमाचली विद्यार्थियों को सुरक्षित वापस लाने का आग्रह किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत करवाया कि इन विद्यार्थियों के अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति चिंतित हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में लगभग 103 विद्यार्थी जम्मू-कश्मीर में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और भारत-पाकिस्तान के मध्य बढ़ रहे तनाव के दृष्टिगत इनके परिजन अत्यंत चिंतित हैं और बच्चों की सुरक्षित वापसी की मांग कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विद्यार्थियों  की सुरक्षा और कुशलता राज्य सरकार के लिए सर्वोपरि है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार इस दिशा में हरसंभव कदम उठाएगी। उन्होंने मुख्य सचिव को तत्काल आवश्यक कदम उठाने और विद्यार्थियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल आपदा प्रभावित राज्य घोषित, विधानसभा में मुख्यमंत्री ने की घोषणा

शिमला - नितिश पठानियां  हिमाचल सरकार ने डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट...