शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक में मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक के साथ सुरक्षा को लेकर उठाए जाने वाले उपायों को लेकर मंथन किया गया।
बैठक में सभी जिलों के डीसी-एसपी वर्चुअली जुड़े। बैठक के बाद सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रदेश की सीमा से लगते जिन राज्यों में सायरन बज रहे हैं, वहां पर जिला उपायुक्तों को भी फौरन ब्लैकआउट करने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि कल सरकारी अवकाश होने के बावजूद मुख्य सचिव कार्यालय, सामान्य प्रशासन विभाग सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्यालय खुले रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की ओर से आने वाले हर दिशा-निर्देश का पूरी शक्ति से पालन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रही अफवाहों पर गौर नहीं करने की अपील भी की। सीएम ने कहा कि पठानकोट के साथ लगते क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है। देश की सरकार पाकिस्तान के हर हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। हिमाचल की जनता देश की सरकार, सेना के साथ खड़ी है।