ऊना- अमित शर्मा
ऊना कला केंद्र का नाम स्व लता मंगेशकर के नाम से होगा। कला केंद्र का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ये घोषणा की। जयराम ठाकुर ने कहा की ऊना जिला विकास की राह पर लगातार चल रहा है , 1600 करोड़ के करीब विकास कार्य ऊना में हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 करोड़ की लागत से कला केंद्र बनकर जो तैयार हुआ है ये आने वाले समय मे मील का पत्थर साबित होगा । ढाई साल से हम सब एक संकट के दौर से गुजर रहे हैैं लेकिन इस संकट के दौर में भी हिमाचल में के विकास को रुकने नही दिया ।
आज से पहले सभी मुख्यमंत्री सामान्य स्थिति में कार्य करके गए लेकिन हमारे लिए सब कुछ सामान्य नहीं था। कोविड का एक दौर आया दूसरा आया तीसरा दौर भी चल रहा है लेकिन हमने इस महामारी का सामना किया अब आगे भी करेंगे। बहुत से लोगों की दुखद मृत्यु हुई हमने अपने स्तर पर हर कोशिश की।
नेता प्रतिपक्ष की भाषा पर उखड़े सीएम
मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष की भाषा पर निशाना साधते हुए कहा कि नेता विपक्ष को लगता है कि मुख्यमंत्री बोलता ही क्यों है जबकि खुद भाषा की मर्यादा तक नहीं रखते । सरकार ने चार साल पूरे किए उसमे आप सभी का सहयोग रहा उसके लिए सरकार भी आपका धन्यवाद करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दो लाख लोगों का इलाज हिम केयर योजना के माध्यम से किया लेकिन कांग्रेस इसे काम नहीं गिनती। हिमाचल में 3 लाख 85 हजार नए गैस कनेक्शन दिए लेकिन कांग्रेस ने 50 साल में एक भी गैस कनेक्शन किसी को दिया हो तो बताए। 17000 से ज्यादा लोगो को 3000 रुपये प्रति माह दिया जा रहा है । गरीब बेटी जो बीपीएल परिवार से सम्बंधित है उसकी शादी में 31000 रुपये सरकार दे रही है।
गोवंश के लिए 20000 पशु जो सड़को पर थे वो गाय सेंच्युरी में पहुंचाईं। गाय के लिए 500 रुपये प्रति माह मदद के लिए दे रहे हैैं। हिमाचल प्रदेश की हर विधानसभा क्षेत्र में विकास लगातार हो रहा है । 600 करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश को दिए है ।